-
EWFL a leader in the logistics industry, has announced the consolidation of its shares from ₹2/- face value back to ₹10/- face value.
-
इंडसइंड बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया था कि उसके वायदा-विकल्प पोर्टफोलियो से संबंधित प्रक्रियाओं की आंतरिक समीक्षा के दौरान, उसने कुछ विसंगतियां पाईं।
-
शेयर बाजार में तेजी देखी गई, जिसमें सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त हुई. सेंसेक्स 564.80 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 73,554.73 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 176.65 अंक या 0.8 प्रतिशत बढ़कर 22,259.30 पर था.
-
अशोक लेलैंड ने बताया कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 17,903 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल फरवरी में 17,632 इकाइयां बेची थीं.
-
Tata Motors Share Target Price: टाटा मोटर्स के शेयर 1,179 रुपये से गिरकर 650 रुपये की रेंज में आ गए हैं. लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि शेयरों में अब गिरावट का दौर खत्म होने वाला है. ऐसे में क्या शेयर एक बार फिर से अपनी पीक की तरफ बढ़ेगा?
-
स्टैंडर्ड कैपिटल मार्केट्स, जिसका शेयर 1 रुपये से कम कीमत पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 100 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने की घोषणा की है. जिसके बाद इसके शेयरों में जोरदार वॉल्यूम देखी गई थी . इसके शेयरों ने बीते 1,600 फीसदी का रिटर्न दिया है.
-
जनरल इलेक्ट्रिक्स की कंपनी GE Aerospace ने भारतीय वायुसेना यानी IAF के साथ एक बड़ी डील की है जिसमें अपाचे हेलीकॉप्टर के इंजन के मेंटेनेंस और सपोर्ट सेवाएं दी जाएंगी. यह करार पांच साल के लिए है और इसके तहत कंपनी इंजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल की जिम्मेदारी संभालेगी.
-
इस शेयर ने हाल के कुछ दिनों में दबाव का सामना किया है. लेकिन लंबी अवधि में अभी भी इसका रिटर्न पॉजिटिव है. कंपनी सरकारी है. अब इस कंपनी ने शानदार कैपेक्स की योजना बनाई है. जिसका असर इसके शेयरों पर देखने को मिल सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं.
-
Youtube और Alphabet ने 2024 की आखिरी तिमाही में मजबूत ग्रोथ दिखाई है, खासतौर पर यूट्यूब विज्ञापन और गूगल क्लाउड से कमाई बढ़ी है. वहीं, AI की दौड़ में Deepseek की एंट्री के बाद Alphabet AI में भारी निवेश की योजना बना रहा है.
-
भारत सरकार ने अगले 6 सालों में पूरे रेलवे नेटवर्क पर कवच तकनीक लगाने की योजना बनाई है. जिसका असर कुछ शेयरों में पर साफ-साफ देखने को मिलगा आइए जानते हैं किन शेयरों में इसका इंपैक्ट देखने को मिलेगा.